IPL 2025: 'सभी का धन्यवाद', भारत से लौटते हुए डेवाल्ड ब्रेविस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर दिया ये स्पेशल मेसेज

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो चुका है. टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट डाला. जहां उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dewald Brevis shares an emotional post before leaving India thanked csk management and fans

IPL 2025: 'सभी का धन्यवाद', भारत से लौटते हुए डेवाल्ड ब्रेविस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर दिया ये स्पेशल मेसेज Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आखिरी लीग मैच खेलकर सीएसके के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए. उसी कड़ी में टीम के धुरंधर बैटर डेवाल्ड ब्रेविस ने भी इस फ्रेंचाइजी को टाटा बाय-बाय कहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिए टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया. 

Advertisment

डेवाल्ड ब्रेविस ने किया धन्यवाद

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने सोशल मीडिया के जरिए सीएसके टीम के खिलाड़ी, मैनेजमेंट, कोच व फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कुछ खास तस्वीरें साझा कर एक संदेश दिया. जिसमें उन्होंने इस सीजन बिताए खास पलों को शब्दों में बयां किया. युवा खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द वापस भारत आएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs RCB मैच में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, अब तक एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा

सोशल मीडिया पर कही ये बात

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाड़ियों के साथ खिंचवाई कुछ तस्वीरें साझा की. इसके कैप्शन में धाकड़ बल्लेबाज ने लिखा,  

"चेन्नई प्रबंधन, कोच और टीम में शामिल सभी लोगों को मुझ पर विश्वास करने और मुझे वह करने का मौका देने के लिए धन्यवाद जो मुझे पसंद है यानी क्रिकेट खेलना. पहले दिन से ही मेरा स्वागत करने के लिए मेरे साथियों का विशेष धन्यवाद. और भारत में हमारे सभी प्रशंसकों का भी शुक्रिया. आप अद्भुत थे. चेपॉक में माहौल और समर्थन अविस्मरणीय था. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा."

आईपीएल 2025 में ऐसा प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के धाकड़ युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था. वह टीम में चोटिल गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह आए थे. ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए 6 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 225 रन बनाए.

इस दौरान उनका औसत 37.50 का रहा. वहीं राइट हैंड बैटर ने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से इस सीजन दो अर्धशतकीय पारियां निकली. ब्रेविस का सर्वोच्च स्कोर 57 रहा. CSK बैटर ने 13 चौके व 17 छक्के लगाए. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली जगह, निराश होकर धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, डोमेस्टिक में शानदार रिकॉर्ड

chennai-super-kings. csk Dewald Brevis इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment