IPL 2025: पिछले सीजन न गेंद चला न बल्ला, फिर भी मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसे 9, 10 और 11 करोड़

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहे जबकि कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद बड़ी रकम में टीमों ने खरीदा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 mega auction

IPL 2025 Mega auction (Image- Social)

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया था. इस बार ऑक्शन में विश्व क्रिकेट के कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे. इनमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो प्रमुख हैं. भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी नहीं बिके. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन पिछले साल साधारण रहा था लेकिन मेगा ऑक्शन में उनके नाम की धूम रही और उन पर करोड़ों रुपये बरसे. आईए जानते हैं कि कौन हैं वे 3 खिलाड़ी...

Advertisment

आर अश्विन 

आर अश्विन 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था. आर अश्विन ने 15 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 86 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में वे सिर्फ 9 विकेट ले सके थे. 39 साल के हो चुके इस खिलाड़ी को आरआर ने रिलीज कर दिया था. लेकिन उनकी उम्र और साधारण प्रदर्शन का असर ऑक्शन में बिल्कुल नहीं दिखा और सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ में खरीद लिया.  

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार का नाम भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार होता है. लेकिन पिछले कुछ साल में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. इसी वजह से फिलहाल वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. IPL 2024 में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था और वे 16 मैच में सिर्फ 11 विकेट ले सके. इसी वजह से SRH ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. ऑक्शन में भुवी पर उनके साधारण प्रदर्शन का असर नहीं दिखा. RCB ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा. 

जितेश शर्मा

2022 से पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने पिछले सीजन 14 मैच में महज 17 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए थे. उन्हें पंजाब ने रिलीज कर दिया था. लेकिन ऑक्शन में उन्हें उम्मीद से बढ़कर यानी 11 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीद लिया. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: ऑक्शन में ये था RCB का सबसे गलत फैसला, सिर्फ 17 की औसत वाले बल्लेबाज पर लुटा दिए 11 करोड़

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने CSK के बॉलर को एक ही ओवर में कूट दिए 4 छक्के, टीम को दिलाई शानदार जीत

ये भी पढ़ें IND vs AUS: डे-नाइट मैच में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा भारत

 

rcb bhuvneshwar kumar IPL 2025 mega auction R Ashwin csk IPL 2025 jitesh sharma
      
Advertisment