Advertisment

IPL 2025: ऑक्शन में ये था RCB का सबसे गलत फैसला, सिर्फ 17 की औसत वाले बल्लेबाज पर लुटा दिए 11 करोड़

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग को लिए होने वाली नीलामी में RCB हमेशा अपने अजीबोगरीब फैसलों से हैरान करती है. 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में भी टीम ने ऐसा ही किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jitesh Sharma whose batting average was just 17 last season bought by RCB for 11 crores in IPL 2025 mega auction

RCB IPL 2025 Mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया. हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी (RCB) ने अपने फैसलों से काफी निराश किया है. कई बड़े बल्लेबाजों और गेंदबाजों की नीलामी के समय चुप्पी साधने वाली आरसीबी ने एक ऐसे खिलाड़ी पर 11 करोड़ खर्च दिए जिसका पिछले सीजन में औसत महज 17 था.

इस खिलाड़ी पर खर्च किए 11 करोड़ 

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में खरीदा. ये फैसला काफी हैरान करने वाला था. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जितेश का बल्लेबाजी औसत महज 17 रहा था. 14 मैचों में वे सिर्फ 187 रन बना सके थे. इसी वजह से उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया था. जितेश अटैकिंग बल्लेबाजी करते हैं और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कुछ तेज पारियां पिछले 2-3 सालों में खेली हैं लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि उन पर 11 करोड़ खर्च किया जा सके. उनके बदले आरसीबी किसी दूसरे बड़े ऑलराउंडर या बल्लेबाज, गेंदबाज को खरीद सकती थी.

इस वजह से भी फैसला गलत

आरसीबी ने जितेश शर्मा को खरीदने से पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को 11. 50 करोड़ में खरीदा था. ये एक शानदार फैसला था. साल्ट एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. उनका पिछले 2 सीजन अच्छा प्रदर्शन रहा है और पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. ऐसे में उनको खरीदना टीम का अच्छा फैसला था लेकिन साल्ट की मौजूदगी में जितेश पर 11 करोड़ लगाने समझ से परे हैं.  11 करोड़ में टीम स्टॉयनिस या यानसेन जैसे ऑलराउंडर के लिए जा सकती थी. या फिर ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए भी जा सकती थी

IPL करियर पर नजर 

जितेश शर्मा 2022 से आईपीएल खे रहे हैं. तीनों सीजन वे पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं. अबतक 40 मैचों में 22.81 की औसत से महज 730 रन वे बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. एक अच्छी बात जितेश के साथ ये है कि उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 151 से उपर है लेकिन पिछले साल 131.69 रहा था. 

ये भी पढ़ें-   Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने CSK के बॉलर को एक ही ओवर में कूट दिए 4 छक्के, टीम को दिलाई शानदार जीत

ये भी पढ़े-   IPL 2025: ये 3 खूंखार विदेशी खिलाड़ी तीनों तबाही, अगले सीजन आरसीबी उठाएगी अपनी पहली ट्रॉफी!

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: डे-नाइट मैच में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा भारत

 

rcb jitesh sharma IPL 2025 mega auction IPL 2025 ipl-news-in-hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment