Advertisment

IND vs AUS: डे-नाइट मैच में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा भारत

IND vs AUS Day-Night Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs AUS Day-night Match

डे-नाइट मैच में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड (Social Media)

Advertisment

Team India Day-Night Test Records: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 295 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी और दोनों शानदार रही. पर्थ टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरे टेस्ट के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत का ये पांचवां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

भारतीय टीम ने जीते हैं तीन डे-नाइट टेस्ट मैच

डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीमों के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात यह है कि भारत को जिस टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है वो ऑस्ट्रेलिया की टीम है और मैदान पर एडिलेड का था. जहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.

पहले डे-नाइट टेस्ट

भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला था. तब टीम इंडिया ने 46 रनों की जीत हासिल की थी. इस मैच में ईशांत शर्मा ने 9 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

दूसरा डे-नाइट टेस्ट 

इसके बाद भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेला था, जिसमें भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.  

तीसरा डे-नाइट टेस्ट

भारत ने अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. तब टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे. उन्होंने कुल 11 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मैच में 66 रनों की दमदार पारी खेली थी.

 चौथा डे-नाइट टेस्ट

भारत ने अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेला था. तब टीम इंडिया ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसमें श्रेयस अय्यर ने 92 रन और 67 रनों की पारियां खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वर्ल्ड का खतरनाक विकेटकीपर पंजाब किंग्स का बना हिस्सा, अगले सीजन चैंपियन बनने उतरेगी प्रीति जिंटा की टीम

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni की टीम CSK करती थी खूब मैच फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'हमेशा आपको सबक सिखाता...', अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

Adelaide Test ind-vs-aus india vs australia IND vs AUS Adelaide Test IND vs AUS Day-Night Match Team india day-night match records
Advertisment
Advertisment
Advertisment