DC Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) के साथ सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होना है. और सभी टीम के मालिक चाहेंगे कि इस ऑक्शन (IPL Mini Auction) में अपनी टीम को मजबूत किया जाए. सभी टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. आज हम आपको बताते हैं दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को इस ऑक्शन (IPL Mini Auction) में टारगेट कर सकती है, जिससे उसकी मजबूती और ज्यादा बढ़ जाए. टीम की नजर इस साल पहले आईपीएल (IPL 2023) ट्रॉफी पर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
मोहम्मद नबी
टीम मोहम्मद नबी के साथ इस मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में जा सकती है. मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के शानदार ऑलराउंडर में से एक हैं. दिल्ली को एक अच्छे स्पिनर ऑलराउंडर की भी जरूरत है. तो ऐसे में मोहम्मद नबी के नाम पर मुहर लग सकती है. मोहम्मद नबी के आईपीएल करियर की बात करें तो 17 मैचों में 13 विकेट हांसिल कर चुके हैं. इससे पहले हैदराबाद के साथ खेलते हुए मोहम्मद नबी नजर आते थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
शिवम मावी
नबी के बाद दूसरे प्लेयर की बात करें तो वो हैं शिवम मावी. शिवम मावी एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. शार्दुल ठाकुर की वो जगह ले सकते हैं. शिवम मावी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो शिवम ने 32 आईपीएल मैंचों में 30 विकेट हांसिल किए हैं. हालांकि बल्लेबाजी में अभी शिवम मावी कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. अब ये देखने वाली बात होती है कि किस तरह से दिल्ली की टीम आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में सफल हो पाती है.