IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन रोमांच से भरा होगा, क्योंकि इस सीजन कई टीमें बदली नजर आएंगे. कई बड़े स्टार अब IPL 2025 में किसी और टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाज भी शामिल हैं, जो अगले सीजन DC को चैंपियंन बना सकते हैं. चलिए उन 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो Delhi Capitals के लिए धमाल मचा सकते हैं.
केएल राहुल
IPL 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था. पिछले सीजन तक वो LSG के कप्तान थे. DC में शामिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की टीम के कप्तान होंगे. देखा जाए तो टी20 में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों के घेरे में रहा है, लेकिन अगर वो चल जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है.
फाफ डुप्लेसिस
DC ने नीलामी में फाफ डुप्लेसिस को खरीदा था. फाफ डुप्लेसिस वो खिलाड़ी हैं जो बढ़ती उम्र के साथ-साथ और खतरनाक होते गए. वो कई सालों तक CSK का हिस्सा रहे. इसके बाद RCB की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन अब Faf du Plessis दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे.
मिचेल स्टॉर्क
मिचेल स्टॉर्क को भी दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. मिचेल स्टॉर्क मौजूद वक्त में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज में से एक हैं. वो किसी भी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना सकते हैं.पिछले सीजन वो KKR का हिस्सा थे. अब IPL 2025 में वो DC के लिए तबाही मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Big Records: डेब्यू मैच की पहली बॉल पर विकेट लेकर इन गेंदबाजों ने मचाई थी तबाही, लिस्ट में 22 साल का खिलाड़ी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में SRH को लग सकता है 10 करोड़ का चूना, स्टार खिलाड़ी को फिट होने में लगेगा और भी वक्त
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ये हो सकती है SRH की बेस्ट प्लेइंग 11, 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ी होंगे शामिल