IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगाया और एत मजबूत टीम बना ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क और केएल राहुल को खरीजा जो इस वक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कमाल कर रहे हैं. वहीं डीसी ने नीलामी में 6 करोड़ 25 लाख रुपये में एक 25 साल के विदेशी खिलाड़ी को खरीदा है, जो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में आतंक मचा रहा है. अगर ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म को बरकरार रखता है तो आईपीएल 2025 में दिल्ली को उसका पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है.
बेहतरीन फॉर्म में है दिल्ली का स्टार
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ब्रूक का बल्ला पिछले कुछ वक्त से आग उगल रहा है. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए 2 शतक लगाते हुए 5 पारियों में 350 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले पाकिस्तान के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने कमाल किया था. उन्होंने पहले मैच में तिहरा शतक लगाया था और उस सीरीज में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
हैरी ब्रूक का आईपीएल रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक का को साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. हालांकि डेब्यू सीजन उनका कुछ अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया. आईपीएल में उन्होंने 11 आईपीएल मैचों में 123.38 की स्ट्राइक रेट और 21.11 के औसत से 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में Harry Brook का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह और आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा, बना दिया 21वीं सदी की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन ने लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा