Tim Southee retirement: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जहां पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था. वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है टीम इंडिया कमजोर स्थिति में नजर आ रही है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे रोहित शर्मा को राहत मिल सकती है. दरअसल उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सिर दर्द रहे खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं.
क्यों हैं वो रोहित शर्मा के लिए सिर दर्द
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद टिम साउदी ने संन्यास ले लिया है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउदी रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं. हालांकि अभी ट्रेविस हेड रोहित के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बने हैं. साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 बार आउट किया है. उन्होंने आज तक किसी भी अन्य बल्लेबाज को इतनी बार अपनी शिकार नहीं बनाया होगा. यह कारण है कि टिम साउदी को रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में इन प्लेयर्स को बनाया सबसे ज्यादा बार बनाया अपना शिकार
1. रोहित शर्मा - 14 बार
2. डिमुथ करुणारत्ने - 11 बार
3. विराट कोहली - 11 बार
4. तमीम इकबाल - 9 बार
टिम साउदी का कैसा रहा उनका करियर
स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी के करियर की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 716 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट अपने नाम किए हैं. वह न्यूजीलैंड टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Akash Deep: विराट कोहली के बैट से बना दिए उनसे ज्यादा रन, आकाश दीप के जज्बे को हर भारतीय कर रहा सलाम