/newsnation/media/media_files/2024/12/17/IR0AmejVAP9ABAlIqaWc.jpg)
आकाश दीप के जज्बे को हर भारतीय कर रहा सलाम (Social Media)
Akash Deep: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की नाबाद 39 रनों की साझेदारी लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम शायद ही इस साझेदारी को भूला पाएगी. गाबा टेस्ट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कमाल की कर दिया. आकाश की बैटिंग में खास बात यह रही है क्योंकिं उन्होंने कोहली के बल्ले से खेलते हुए कोहली से ज्यादा रन बना दिए.
कोहली के बैट से आकाश दीप ने बनाए रन
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल सभी फ्लॉप रहे. कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके बल्ले से खेलने वाले आकाश दीप ने चौथे दिन खेल खत्म होने पर 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें कि Virat Kohli ने कुछ वक्त पहले आकाश दीप को एक बैट गिफ्ट किया था. अब फैंस सोशल मीडिया पर इस बात को उजागर कर रहे हैं कि यह वहीं बैट है जिससे Akash Deep ने कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं.
Akashdeep playing with Kohli's bat pic.twitter.com/dUkP9xBuho
— Sagar (@sagarcasm) December 17, 2024
आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने बचाया फॉलोऑन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. गाबा टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया फलोऑन बचाने में कामयाब हो गई है, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 39*(54 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोआन से बचाया. चौथा दिन खत्म होने तक बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी क्रीज पर जमी रही.
अब देखना ये होगा कि भारत की आखिरी जोड़ी आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह कब तक बल्लेबाजी करते हैं, इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो कितने रन की लीड लेने में कामयाब होती है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये मैच ड्रॉ हो सकता है.अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या गाबा टेस्ट के पांचवे दिन भी होगी बारिश? कहीं फंस तो नहीं जाएगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 39 रन की पार्टनरशिप ने गाबा में तोड़ा कंगारुओं का घमंड, विराट-गंभीर के रिएक्शन हुआ वायरल