IND vs AUS: बुमराह और आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा, बना दिया 21वीं सदी की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने गाबा टेस्ट में इतिहास रच दिया. दोनों खिलाड़ियों ने गाबा में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS Gabba Test

बुमराह और आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा (Social Media)

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने बैटिंग में जो कमाल किया वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इन दोनों ने वो कारनामा किया है जो 21वीं सदी में इससे पहले कोई नहीं कर सका. बुमराह और आकाश ने चौथा दिन स्टंप्स होने तक 10वें विकेट के लिए 54 गेंदों पर 39* रनों की साझेदारी कर ली. इससे पहले गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 1991 में हुई थी, जो मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने की थी. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप से पहले गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 33 रनों की थी, जो मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ के बीच हुई थी. अब बुमराह और आकाशदीप ने 39* रनों की साझेदारी कर उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप- 39* रन (2024)

मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ- 33 रन (1991)

मोटगनहल्ली जयसिम्हा और उमेश कुलकर्णी- 22 रन (1968)

वेंकटपति राजू और जवागल श्रीनाथ- 14 रन (1991)

ईशांत शर्मा और उमेश यादव- 14 रन (2014). 

आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने बचाया फॉलोऑन

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया 213 रनों पर ही 9 विकेट गंवा चुकी थी, एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत को फॉलोआन मिल जाएगा, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की शानदार साझेदारी ने टीम को फॉलोआन से बचा लिया. दोनों ने चौथा दिन खत्म होने तक 10वें विकेट के लिए 39* रनों की साझेदारी कर ली है. 

गाबा टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी क्रीज पर जमी रही. आकाश दीप 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम 193 रनों से पीछे है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये मैच ड्रॉ हो सकता है.अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन ने लिया संन्यास, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत-ऑस्ट्रेलिया Akash Deep india vs australia ind-vs-aus jasprit bumrah sports news in hindi cricket news in hindi
      
      
Advertisment