IPL 2025: 40 साल का ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए निभाएगा अहम रोल, किसी भी गेंदबाज पर पड़ सकता है भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. ये खिलाड़ी अपनी अनुभव से टीम को चैंपियंस बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Faf Du Plessis IPL 2025

IPL 2025: 40 साल का ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए निभाएगा अहम रोल (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम तैयार किया है. टीम के पास युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों का अच्छा कंबिनेशन है. दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क के अलावा एक और दिग्गज खिलाड़ी को खरीदा जो टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकता है. ये खिलाड़ी बल्ले और फील्डिंग दोनों से टीम को मैच जीताने की क्षमता रखता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस हैं.

Advertisment

IPL 2025 के लिए DC का हिस्सा बने फाफ डु प्लेसिस

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. उन्होंने आरसीबी के लिए बतौर ओपनर और कप्तान दोनों भूमिका बखूबी निभाई थी. IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान नियुक्त किया था. फाफ ने  2022-24 तक कुल 42 मैचों में RCB की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 21 मैच जीते और 21 मैचों में हार का सामना किया. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह उनका विनिंग प्रतिशत 50% रहा. ऐसे में उनका कप्तानी अनुभव भी दिल्ली कैपिटल्स के काम आएगा.

फील्डिंग में भी दिखाया है दम

फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस का अभी भी कोई जवाब नहीं. वह इस उम्र में भी हवा में उड़कर डाइव लगाकर कैच को लपक लेते हैं. आईपीएल में उन्होंने कई अविश्वसनीय कैच ले चुके हैं. वह बेहतरीन फील्डर हैं और आईपीएल में 81 कैच लपक चुके हैं.

फाफ डु प्लेसिस IPL रिकॉर्ड

फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. फाफ ने 145 आईपीएल मैचों में 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 37 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 421 चौके और 166 छक्के निकले हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक 30 लाख का है खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी 'गोल्डन बैट' के लिए जंग, चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

IPL 2025 ipl-news-in-hindi delhi-capitals faf du plessis
      
      
Advertisment