/newsnation/media/media_files/2025/02/09/MkwGLEyro5aBTcmf8pqW.jpg)
WPL 2025 से ठीक पहले यूपी वॉरियर्स ने नए कप्तान का किया ऐलान (Social Media)
WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का 14 फरवरी से आगाज हो रहा है. सीजन शुरू होने से पहले यूपी वॉरियर्स ने भारतीय स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को अपना कप्तान बनाया है. दरअसल टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) के चोटिल होने के बाद यूपी यूपी वॉरियर्स ने उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा को सौंपा है. एलिसा दायें पैर में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. अब दीप्ति शर्मा उन्हें रिप्लेस किया है.
WPL में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा 2023 से ही यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं. उन्होंने पिछले 2 सीजन से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि दीप्ति WPL में यूपी वॉरियर्स के लिए दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 17 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वो यूपी के लिए तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं.
दीप्ति शर्मा ने अब तक WPL मैचों में यूपी के लिए 16 पारियों में कुल 385 रन बना चुके हैं. बता दें कि दीप्ति डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए कप्तानी कर चुकी हैं.
𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫. 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧. 𝐖𝐚𝐫𝐫𝐢𝐨𝐫. 💛💜
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 9, 2025
Presenting @Deepti_Sharma06 as your new captain for the upcoming #TATAWPL 💛#UPWarriorz#ChangeTheGamepic.twitter.com/1xGjeavgOt
यूपी वॉरियर्स के लिए बड़ा झटका
WPL 2025 से ठीक पहले एलिसा हीली की इंजरी से यूपी वॉरियर्स की टीम मुश्किल में पड़ गई है. एलिसा पिछले कुछ समय में चोटों से जूझती रही हैं. वो एशेज सीरीज के टी20 चरण में नहीं खेल पाई थीं. वहीं वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा बनीं, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं की थी. बता दें कि एलिसा वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक इस लीग की 17 पारियों में 428 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra Injury: रचिन रवींद्र की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, PAK vs NZ मैच में माथा फटने से बहने लगा खून
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का बॉलिंग अटैक दिख रहा है मजबूत, टीम के पास हैं एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर
यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती? दूसरे वनडे में मिला है डेब्यू का मौका