Rachin Ravindra Injury: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच शनिवार (8 फरवरी) को खेला गया. इस मैच को भले ही न्यूजीलैंड ने जीता, लेकिन टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल इस मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोटिल हो गए. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की चोट पर अपडेट जारी किया है.
चोटिल हो गए थे रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र को यह चोट दूसरी पारी के 38वें ओवर में तब लगी जब वो माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच लेने के प्रयास में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लडलाइट्स के कारण वो ठीक से देख नहीं सके और वह गेंद सीधे उनके चेहरे पर जा लगी. इसके बाद रवींद्र के सिर से खून बहने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा है कि रवींद्र के माथे पर गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि उनका इलाज मैदान पर ही किया गया है, और वो अभी ठीक हैं. रचिन अपने पहले हेड इंजरी असेसमेंट से ठीक हो गए हैं और उनकी निगरानी हेड इंजरी असेसमेंट प्रक्रियाओं के तहत जारी रहेगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया अपडेट
रचिन रवींद्र की इंजरी ने न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ा दी है. टीम और उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ठीक हो जाए और जल्द एक्शन में नजर आए. इसके पहले लॉकी फर्ग्यूसन की हैमस्ट्रिंग इंजरी ने पहले ही न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी थी. वो यूएई में ILT20 के दौरान चोटिल हो गए थे. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB, DC, KKR, आईपीएल 2025 में ये हो सकते हैं इन 3 टीमों के संभावित कप्तान
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: 14 साल बाद श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में बना रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: क्या धनश्री को 60 करोड़ देकर चहल ने किया सैटलमेंट? सोशल मीडिया दावे में कितनी है सच्चाई