New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/09/XZUiR4EurdU7LT4RUVVT.jpg)
yuzvendra chahal dhanashree Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
yuzvendra chahal dhanashree Photograph: (Social media)
Yuzvendra Chahal: पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने वाले हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चहल ने धनश्री को एलुमनी के रूप में 60 करोड़ रुपये दिए हैं.
सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए ये अंदाजा लगाना मुश्किल है. कई बार लोग आधी अधूरी जानकारी शेयर करते हैं और आम लोग उन्हें सच मान बैठते हैं. चहल और धनश्री के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि क्रिकेटर चहल और उनकी पत्नी धनश्री अलग होने वाले हैं. इस बीच दोनों कैमरे के सामने स्पॉट भी हुए, लेकिन इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.
I just read that Yuzvendra Chahal has to pay around 60 crores as alimony to Dhanashree.
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 11, 2025
60 crores.
Dhanashree is a strong, empowered woman and is working herself.
What does she need alimony for?
लेकिन, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है की 60 करोड़ रुपये एलुमनी देकर चहल ने तलाक ले लिया है.
एक्स पर वायरल हुए पोस्ट में लिखा है कि, मैंने अभी पढ़ा कि युजवेंद्र चहल को धनश्री को गुजारा भत्ता के रूप में लगभग 60 करोड़ रुपये देने होंगे. 60 करोड़. धनश्री एक मजबूत, सशक्त महिला हैं और खुद काम कर रही हैं. आपको बता दें, सैटेलमेंट तो छोड़िए दोनों के तलाक की भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. लेकिन, पिछले काफी वक्त से ये कपल साथ नहीं दिखता. ना तो सोशल मीडिया पर एक साथ कोई रील शेयर करता है और ना ही कोई फोटो डालता है. ऐसी कई चीजें हुईं, जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों से बाजार गर्म हो गया.
इसपर चहल ने एक पोस्ट में लिखा था कि, 'मैं हाल ही में अपने इर्द-गिर्द घटती घटनाओं को लेकर होने वाली उत्सुकता को समझता हूं. खासतौर पर पर्सनल लाइफ को लेकर. हालांकि, मैंने ऐसा फील किया है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट एक ऐसी घटना पर अनुमान लगा सकते हैं, जो सच भी हो सकती है और नहीं भी.'
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: लाहौर में पाकिस्तान को मिली करारी हार, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई टीम की असलियत