/newsnation/media/media_files/2025/02/09/CyoBpOJCg2gfNt9xnuOc.jpg)
PAK vs NZ match report pakistan team lost against new zealand in lahore before champions trophy 2025 Photograph: (Social media)
PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम को लाहौर के मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में मेजबानों को 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से फैंस पाकिस्तान की टीम की तैयारियों का जायजा लगा सकते हैं कि वह होम एडवांटेज होने के बावजूद कीवी टीम से हार गई.
पाकिस्तान का प्लान हुआ फेल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, लेकिन इससे पहले मेजबान पाकिस्तान टीम ने मास्टरप्लान बनाया और न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीकी टीमों को ट्राई सीरीज खेलने के लिए बुलाया. इस वनडे सीरीज के जरिए तीनों ही टीमें मेगा इवेंट की तैयारियां करना चाहती होंगी, लेकिन पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने हरा दिया. पाक के लिए ये हार चुभने वाली है, क्योंकि लाहौर के मैदान पर घरेलू दर्शकों से सामने उसे इस हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड ने दिया 331 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बोर्ड पर लगाए. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली, तो वहीं डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियमसन ने 58 रनों की अहम पारी खेली. इस तरह टीम ने मिलकर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर निर्धारित किया.
New Zealand win the first ODI of the tri-series by 78 runs.#3Nations1Trophypic.twitter.com/CLTm51LePf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2025
पाकिस्तान की बल्लेबाजी दिखी कमजोर
न्यूजीलैंड के दिए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन टीम उसे आगे नहीं ले जा सकी और 252 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आजम (10) के रूप में 52 के स्कोर पर गिरा. लेकिन, ओपनिंग करने आए फखर जमान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया. फखर ने 69 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और टीम को 78 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.