/newsnation/media/media_files/2025/02/08/PdcccdpQIGTakDYtdAn1.jpg)
india vs england Cuttack Team India Records IND vs ENG odi head to head Photograph: (Social media)
IND vs ENG Cuttack Team India Records: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. जहां भारत के पास सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लिश टीम जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि कटक में भारतीय टीम का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.
कटक में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं 10 वनडे
भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरा वनडे मैच बाराबाती स्टेडियम में खेलेगी. इस वेन्यू पर भारत-इंग्लैंड की टीमें 10 वनडे खेल चुकी हैं, जहां भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 वनडे जीते हैं, जबकि 4 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें, दोनों टीमें साल 2017 में यहां आखिरी बार वनडे में आमने-सामने आईं थीं, जहां भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हाईएस्ट स्कोर 381 रन यहां बना चुकी है.
Nagpur ✅
— BCCI (@BCCI) February 8, 2025
Hello Cuttack! 👋#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG ODI @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/XhdtAixiyF
कैसा है कटक में भारत का रिकॉर्ड?
बाराबाती स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 21 वनडे खेले हैं. 13 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, वहीं 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2 मैच रद्द हो गए हैं. इस स्टेडियम में 12 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम 7 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है.
आपको बता दें, वनडे फॉर्मेट में इस विकेट पर औसत स्कोर 215 से 230 रन है. ऐसे में रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
IND vs ENG के बीच खेले जा चुके हैं 107 मैच
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 107 मैच खेले गए हैं, जिसमें 58 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 58 मैचों में बाजी मारी है. 3 मैच बेनतीजे रहे हैं और 2 मैच टाई रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे में कैसी होगी कटक की पिच?
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की होगी वापसी, तो कौन जाएगा प्लेइंग-11 से बाहर?