IPL 2022 : तो चाहर आईपीएल 2022 नहीं खेलेंगे! धोनी अब कैसे जीतेंगे

IPL 2022 : अब ये देखने वाली बात होगी कि बिना दीपक (Deepak Chahar) के किस तरह से चेन्नई (CSK) अपनी प्लानिंग को बनाती है.

IPL 2022 : अब ये देखने वाली बात होगी कि बिना दीपक (Deepak Chahar) के किस तरह से चेन्नई (CSK) अपनी प्लानिंग को बनाती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
deepak chahar is likely to out from ipl 2022 ms dhoni csk

deepak chahar is likely to out from ipl 2022 ms dhoni csk( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 से पहले कुछ टीमों के लिए खुशखबरी है तो कुछ टीमों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं. टीमें अब बी प्लान पर काम करना शुरू कर चुकी हैं. ऐसी ही एक समस्या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और धोनी (MS Dhoni) को घेर कर खड़ी हो गई है. दरअसल दीपक चाहर (Deepak Chahar) वेस्टइंडीज के साथ हुई सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद श्रीलंका के साथ सीरीज में भी सेलेक्टर्स ने उनको आराम दिया. उम्मींद थी कि 5 से 6 हफ्ते में चाहर फिट हो जायंगे. पर अब मीडिया रिपोर्ट्स है कि दीपक की चोट गंभीर है और वो पूरे आईपीएल 2022 से ही बाहर हो सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IND vs SL : केएल राहुल के लिए खतरा बनेगा ये खिलाड़ी, धूम मचनी तय

ऐसे में धोनी के सामने समस्या का पहाड़ खड़ा हो गया है. धोनी और चेन्नई के तुरुप के इक्के के रूप में चाहर ने अपनी जगह बनाई थी. टीम ने मेगा ऑक्शन में दीपक को लेने के लिए 14 करोड़ का खर्चा किया था. लेकिन अब टीम और धोनी अपने बी प्लान पर काम करने में लग गए होंगे.

यह भी पढ़ें - Pro Kabaddi League 2022: अब होगा कबड्डी का महामुकाबला, ये दो टीमें निकली धाकड़

2021 की बात करें तो दीपक ने शानदार खेल चेन्नई के लिया खेला था. साथ ही दीपक अब एक ऑलराउंडर के रूप में अपने आप को साबित कर रहे हैं. भारतीय टीम की भी रीड़ की हड्डी बन चुके हैं दीपक. खैर अब ये देखने वाली बात होगी कि बिना दीपक के किस तरह से चेन्नई अपनी प्लानिंग को बनाती है.

MS Dhoni उप-चुनाव-2022 ipl-2022 csk ipl-updates deepak-chahar
      
Advertisment