MI vs DC: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ये कारनामा किया. बीते दिन हुए इस मैच में हालांकि MI बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई थी.
इसके बावजूद उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसकी शुरुआत दीपक चाहर ने की थी. उन्होंने अपनी टीम को टर्निंग पॉइंट दिया. जिसकी बदौलत पांच बार की चैंपियन जीत दर्ज करने में सफल रही.
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
21 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स पहले हाफ में हावी थी. अपने घरेलू मैदान पर मुंबई 180 रन ही बना सकी थी. टी20 क्रिकेट में अमूमन ऐसे स्कोर आसानी से चेज हो जाते हैं. उस लिहाज से माना जा रहा था कि दिल्ली 181 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. उन्हें फाफ डुप्लेसिस व केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत काफी दी. ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 10 रन बटोरे.
इससे कैपिटल्स के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई. हालांकि तभी मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर टर्निंग पॉइंट लेकर आए. पारी के दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने खतरनाक दिख रहे डुप्लेसिस को चलता किया. चाहर ने जानबूझकर नकल बॉल डाली थी. हालांकि फाफ इसे पढ़ नहीं पाए. राइट आर्म बैटर ने लॉन्ग ऑन की तरफ ऊंचा शॉट खेला. वहां मिचेल सैंटनर मौजूद थे. जिन्होंने इसे कैच में तब्दील कर दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs DC मैच में हुआ ये अनोखा कारनामा, आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिला ऐसा
ताश के पत्तों की तरह ढही DC
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. ओपनर फाफ डुप्लेसिस 6, केएल राहुल 11, अभिषेक पोरेल 6, ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह टीम अपने पूरे ओवर में भी नहीं खेल सके. दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में केवल 121 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई. समीर रिज्वी ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 39 रनों का योगदान दिया. हालांकि मुंबई इंडियंस को हराने के लिए इतना काफी नहीं था.
प्लेऑफ में पहुंची मुंबई
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. आईपीएल 2025 में इस टीम का सफर कमाल का रहा है. पांच बार की चैंपियन को पहले चार मैचों में लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: प्लेऑफ में RCB से खेलेगी मुंबई इंडियंस? ऐसा हो सकता है अंतिम-4 का समीकरण