DCvsPBKS : हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए यहां 

आईपीएल 2021 में आज शाम को दूसरे मैच में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
delhi capitals ians

delhi capitals ( Photo Credit : ians)

आईपीएल 2021 में आज शाम को दूसरे मैच में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होगी. अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं. वहीं एक एक मैच में उन्हें हार भी मिली है. आज दोनों आईपीएल 14 के तीसरे मैच में भिड़ने जा रही हैं. आज जो भी टीम जीतेगी, वो बढ़त बनाने में कामयाब हो जाएगी. ये मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा, जहां रन तो खूब बनते हैं, लेकिन आखिरी के कुछ ओवर में खेल बदल भी जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 RCBvsKKR : ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने KKR की उड़ाई धज्जियां 

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं. अब आज के मैच में पिछली हार को भुलाकर दोनों टीमों की कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर लौटा जाए. दिल्ली को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर के रोमांच के बाद हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने पराजित किया था. अभी तक दोनों टीमों के पास दो दो अंक हैं.  पंजाब किंग्स के लिए चिंता की बात ये है कि उनके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और क्रिस गेल नंबर तीन पर खेलते हैं. ऐसे में टी20 के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं. क्या आज उनको मौका मिलेगा ये देखना होगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी पृथ्वी शॉ का फार्म चिंता का विषय है और स्टीव स्मिथ की टीम में जगह नहीं बन पा रही है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 PBKSvsDC : आज रिषभ पंत और केएल राहुल में होगी जोरदार भिड़ंत 

आईपीएल के इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं. इसमें से पंजाब किंग्स ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले पांच में से तीन मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं, वहीं दो में दिल्ली ने कामयाबी हासिल की है.  देखना होगा कि टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहती है और कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल कर आगे बढ़ती है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 का खिताब जीतेगी RCB की टीम! एबी डिविलियर्स बोले, झूठ नहीं....

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाइ रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, आवेश खान, मार्कस स्टोयनिस, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स.

Source : Sports Desk

ipl-2021 punjab-kings dcvspbks pbksvsdc
      
Advertisment