/newsnation/media/media_files/2025/02/17/sZkQfrIqCVDxNmLDhGhT.jpg)
DC vs RCB WPL 2025: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया (Social Media)
DC vs RCB WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाई थी. जवाब में आरसीबी की टीम ने ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. RCB के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 81 और डेनियल वाइट ने 42 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाए.
स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी
142 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. टीम के दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और डेनियल वाइट ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की. फिर एक शानदार पारी खेलकर डेनियल वाइट आउट हुईं. उन्हें अरुंधति रेड्डी ने पवेलियन भेजा. डेनियल 33 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाईं. इसके बाद एक विस्फोटक पारी खेल स्मृति मंधाना पवेलिन लौटीं. उन्हें शिखा पांडे ने अपना शिकार बनाया.म 47 गेंदों पर ही 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल है.
An impressive innings comes to an end 👌👌#RCB Captain departs for 81(47) with 2 points in sight.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 17, 2025
Updates ▶ https://t.co/CmnAWvkMnF#TATAWPL | #DCvRCB | @RCBTweets | @mandhana_smritipic.twitter.com/Fn6JuYaoN3
ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी
आरसीबी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाईं. जबकि साराह ब्राइस ने 23 रनों का योगदान दिया. एनाबेल सदरलैंड ने 19 रन बनाया. RCB के लिए जॉर्जिया वारेहम और रेणुका सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि एकता बिष्ट और किम गार्थ 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 साल से है अटूट
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सौरभ गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, बस करना होगा ये काम