DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का 29वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंदबाजी चुनी. नतीजन, पहले बैटिंग करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 206 रनों का टारगेट सेट कर दिया है. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 59 रनों की अहम पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने बनाया 205/5 का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की. मुंबई का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्हें युवा बॉलर विपराज निगम ने 18 रन पर चलता किया. फिर रिकेल्टन कुलदीप यादव के हाथों 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए और हार्दिक पांड्या 4 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
फिर तिलक वर्मा और नमन धिर ने मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप बनाई. मुकेश कुमार ने तिलक वर्मा को 33 गेंदों पर 59 रन पर चलता कर दिया, जबकि नमन 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह मुंबई की टीम ने 206 रनों का टारगेट सेट किया है.
दिल्ली की गेंदबाजी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की पिटाई हुई. इस मैच में विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, मुकेश कुमार एक विकेट लेने में सफल रहे. आपको बता दें, विपरज इस सीजन सभी को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने RCB के खिलाफ जहां विराट कोहली का बड़ा विकेट लिया था, तो वहीं अब मुंबई के खिलाफ उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी
ये भी पढ़ें- 'विराट कोहली ने जो किया वो स्पेशल था', RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी नहीं कर पाए T20 में ये कारनामा जो विराट कोहली ने कर दिया, बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Devdutt Padikkal का बड़ा कारनामा, RCB के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरा 'भारतीय'