DC vs GT: केएल राहुल का शानदार शतक, दिल्ली ने गुजरात को दिया 200 रनों का लक्ष्य

DC vs GT: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं दिल्ली के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs GT IPL 2025 '

DC vs GT: केएल राहुल का शानदार शतक, दिल्ली ने गुजरात को दिया 200 रनों का लक्ष्य (Image Source- Social Media )

DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया है. DC के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया. वहीं गुजरात के लिए अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला.

Advertisment

केएल राहुल और अभिषेक पोरेल के बीच हुई 90 रनों की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा. फाफ 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और अभिषेक पोरेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन फिर साई किशोर ने अभिषेक पोरेल क रूप में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका दिया. अभिषेक पोरेल 19 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेल प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने, लेकिन आखिरी तक केएल राहुल टिके रहे और एक शानदार शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेदों पर 21 रनों का योगदान दिया.

KL Rahul ने जड़ा 5वां आईपीएल शतक

केएल राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. केएल राहुल का आईपीएल का ये पांचवा शतक है. वहीं केएल राहुल पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 3 अलग-अलग टीम के लिए शतक लगाया है. केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए शतक जड़ चुके हैं.

दिल्ली और गुजरात की प्लेइंग11:

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान.

DC Impact Player: चमीरा, अटल, नायर, विजय और तिवारी

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

GT Impact Player: साई सुदर्शन, वाशिंगटन, लोमरोर, रावत और शनाका.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच बड़ी खुशखबरी, फैंस को मिलने वाले हैं इतने पैसे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RR vs PBKS मैच में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए श्रेयस अय्यर? वजह जान पंजाब किंग्स के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने 266 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, 15 गेंदों में बना दिए इतने रन

IPL 2025 kl-rahul Gujarat Titans delhi-capitals DC vs GT Live Score DC vs GT Live DC vs GT आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl-news-in-hindi
      
Advertisment