DC vs GG WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. तितास साधु को अरुंधति रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजन कप, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, तितास साधु, मिन्नू मणि.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर(कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, भारती फुलमाली, कश्वी गौतम, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.
गुजरात-दिल्ली दोनों को पिछले मैच में मिली थी हार
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मुकाबले हारकर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 4 मैचों में 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है. वहीं गुजरात जायंट्स की टीम 3 में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है और आखिरी पायदान पर है. ऐसे में अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को आगे करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इस साल 20K पर होगी रोहित शर्मा की नजर, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला है भारत? पहली बार न्यूजीलैंड ने दी थी मात
यह भी पढ़ें: IPL के नॉकआउट मैचों में इन 5 बल्लेबाजों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर हैं मिस्टर आईपीएल