Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं टीम इंडिया के ग्रुप से न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का ये 9वां एडिशन खेला जा रहा है. चलिए एक नजर डालते कि अब तक खेले गए 8 एडिशन में टीम इंडिया कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल खेली है.
भारत ने 2002 और 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब किया अपने नाम
टीम इंडिया ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. भारत के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम ही 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकी है. भारतीय टीम साल 2002 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की संयुक्त विजेता बनी थी. इसके बाद साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पर कब्जा जमाया था.
2000 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला भारत
भारत साल 2000 में पहली बार सौरभ गांगुली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था. तब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम थी. इस मैच में सौरभ गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनका शतक भारत के जीत के लिए काफी नहीं था. न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत हुई थी. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने 106 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली थी. जबकि मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर ही सिमट गई और पाकिस्तान 180 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी का अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय नाम