IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब भारत को आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 indian players can win player of the match award

these 3 indian players can win player of the match award Photograph: (social media)

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला और आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलने वाली है. ग्रुप-ए की ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलने वाला है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अगले मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं.

Advertisment

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त शानदार लय में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कमाल की शतकीय पारी खेली थी. अब भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला है, जिसमें एक बार फिर विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे के 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 58.75 के औसत से 1645 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95.70 का है और उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

शुभमन गिल

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है. गिल भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गिल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं. ऐसे में अब इस बल्लेबाज से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर अच्छी और बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है. 

अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले मैच में अक्षर पटेल भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक अक्षर ने 2 मैच में 3 विकेट लिए हैं. अब तीसरा मैच भी टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ही खेलने वाला है. ऐसे में अक्षर से एक बार फिर किफायती और विकेट चटकाऊ गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: Cricket Terms: हैंडल्ड द बॉल से बोल्ड तक, क्रिकेट में 11 तरीकों से आउट हो सकते हैं बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में पाकिस्तान के जीतने के चांसेस हैं काफी ज्यादा, खुद देख लीजिए रिकॉर्ड

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-nz
      
Advertisment