PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच में पाकिस्तान के जीतने के चांसेस हैं काफी ज्यादा, खुद देख लीजिए रिकॉर्ड

PAK vs BAN: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है. अब पाक अपना अगला और आखिरी लीग मैच खेलने 27 फरवरी को मैदान पर उतरेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
PAK vs BAN champions trophy 2025

PAK vs BAN champions trophy 2025 Photograph: (social media)

PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन खराब खेल के चलते ये टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इसकी वजह से पाक को सोशल मीडिया पर काफी अधिक ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में अब 27 फरवरी को पाकिस्तान की टीम अपना अगला और इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

सेमीफाइनल की रेस से बाहर पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है. टूर्नामेंट में अब तक इस टीम ने 2 लीग मैच खेल लिए हैं और जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है. पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से टीम को बैक टू बैक 2 हार मिली. वहीं, जब सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, तो पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.

पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच खेलेगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. लेकिन, अभी भी इस खिलाड़ी को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. ये मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. जाहिर तौर पर पाकिस्तान अपना बेस्ट प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा, ताकि वह जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ले सके.

पाकिस्तान-बांग्लादेश हेड टू हेड (PAK vs BAN Head to Head Record)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 34 मैच जीते हैं और बांग्लादेश सिर्फ 5 ही मैच जीत सकी है. वाकई ये निराशाजनक है. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ने ही 2-2 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने ही अब तक एक भी मैच नहीं जीता है.

ये भी पढ़ें: AUS vs SA Weather Update: बारिश में धुला अगर ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच, तो किस टीम को होगा फायदा?

ये भी पढ़ें: AUS vs SA Dream11 Tips: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगी टक्कर, ऐसे चुन सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम

PAK vs BAN cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment