AUS vs SA Weather Update: बारिश में धुला अगर ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच, तो किस टीम को होगा फायदा?

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, इस मैच में बारिश होने की काफी संभावना है.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, इस मैच में बारिश होने की काफी संभावना है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs SA rawalpindi weather

AUS vs SA rawalpindi weather Photograph: (social media)

AUS vs SA Weather Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 7वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का आमना-सामना होने वाला है. ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लेकिन, क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. आज यानि मंगलवार को यहां बारिश की काफी ज्यादा उम्मीद है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान रावलपिंडी का मौसम कैसा रहने वाला है.

Advertisment

कैसा रहेगा रावलपिंडी का मौसम? (AUS vs SA Weather Update)

चैंपियंस ट्रॉफी के 6 मैच खेले जा चुके हैं और अब तक सभी मैच बिना बारिश के आराम से हुए. लेकिन, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं, जो फैंस की चिंता बढ़ा रहे हैं.

एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार, आज रावलपिंडी में बारिश की संभावना है. लेटेस्ट फॉरकास्ट बता रहा है कि मंगलवार को रावलपिंडी में 62% बारिश होने की उम्मीद है. तापमान 17 डिग्री से 13 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

बारिश में धुला मैच तो किसे होगा फायदा?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले पर बारिश का साया है. अब सवाल उठता है कि अगर बारिश आती है और मैच नहीं हो पाता. तो फिर कौन सी टीम को इसका फायदा मिलेगा? आपको बता दें, इन दोनों ही टीमों के पास फिलहाल 2-2 अंक हैं. ऐसे में अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे.

टेबल टॉपर हैं दोनों टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप-बी में कुल 4 टीमें शामिल हैं. अंक तालिका पर गौर करें, तो साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-1 पर है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. दोनों ही टीमों के पास 2-2 अंक हैं. जबकि तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. ऐसे में मंगलवार को रावपिंडी वाले मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: AUS vs SA Dream11 Tips: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगी टक्कर, ऐसे चुन सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम

sports news in hindi cricket news in hindi Champions Trophy 2025 AUS vs SA ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment