AUS vs SA Dream11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला है. ये दोनों ही टीमें ग्रुप-बी के टॉप-2 में शामिल हैं और इन दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी चांसेस हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. अगर आप इस महामुकाबले के लिए अपनी ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक स्ट्रॉन्ग ड्रीम टीम बनाकर बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.
कैसी रहेगी रावलपिंडी की पिच?
पाकिस्तान के रावपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. सपाट और बाउंस वाली पिच होने के चलते यहां बल्लेबाज सेट होकर बड़ी पारियां खेल सकते हैं. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अहम भूमिका में दिखते हैं.
आपको बता दें, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला रावलपिंडी में ही खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 236 रन बनाए थे, जिसे न्यूजीलैंड ने आसानी से 46.1 ओवर में हासिल कर लिया था.
ऐसे चुन सकते हैं आज के मैच के लिए ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: जोश इंग्लिस, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, टेम्बा बावुमा, ट्रेविस हेड
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर
गेंदबाज: एडम जम्पा, बेन द्वारशुइस, कगिसो रबाडा
ऐसी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर सांघा.
साउथ अफ्रीका टीम: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मार्को जानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket Team: सिर्फ 5 दिन में खत्म हो गया 29 साल का इंतजार, करोड़ों फैंस को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फिर किया शर्मसार