Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने किसी भी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने के लिए 29 साल का इंतजार किया था. पाकिस्तान 1996 में वनडे विश्व कप संयुक्त मेजबान था. इसके बाद टीम को 29 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली थी. इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान को आईसीसी की मंजूरी के बाद भी काफी पापड़ बेलने पड़े. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ी मेहनत से टूर्नामेंट को आयोजित करने का सपना पूरा किया. इसके लिए 3 स्टेडियम का पुननिर्माण कराया ताकि बाहर की टीमों की हर तरह की सुविधा मिल सके लेकिन पीसीबी का ये सारा प्रयास काम नहीं और टीम ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से देश के करोड़ों फैंस को घोर हताशा दी है.
5 दिन समाप्त हुआ 29 साल का इंतजार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने 29 साल के इंतजार को सिर्फ 5 दिन में समाप्त कर दिया. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को खेला था. इसमें टीम को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद थी कि भारत और बांग्लादेश पर जीत टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है. लेकिन भारत से भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया. जो रही सही और समीकरण वाली उम्मीद थी वो न्यूजीलैंड से बांग्लादेश की हार के बाद समाप्त हो गया.
शर्मसार हुई टीम और फैंस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. एक सेमीफाइनल में भी होना निश्चित है लेकिन उसमें पाकिस्तान नहीं होगा. अपने ही देश में पाकिस्तानी क्रिकेट फैेंस को बेगानों की तरह दूसरी टीम का मैच देखना होगा. ये टीम और फैेंस दोनों के लिए शर्मनाक है.
वनडे, टी 20 विश्व कप में भी यही हाल रहा
फिलहाल पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान वनडे विश्व कप 2023 और टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था. टी 20 विश्व कप में तो पाकिस्तान को अमेरिका जैसी नई टीम ने हरा दिया था. पाकिस्तान 1992 में वनडे, 2009 में टी 20 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है लेकिन पिछले 3 साल में टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- RCB vs UP W Super Over: WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी ने आरसीबी को हराया, सोफी एक्लेस्टोन ने मचाया धमाल