IPL 2023 : ऐसे वॉर्नर करेंगे कमाल, दिल्ली को दिलाएंगे पहला खिताब!

IPL 2023 David Warner Delhi Capitals : आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
david warner ipl 2023 news in hindi rishabh pant

david warner ipl 2023 news in hindi rishabh pant ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 David Warner Delhi Capitals : आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. जिसमें धोनी और हार्दिक पांड्या एक दूसरे के आमने सामने होंगे. इस मैच के साथ ही आईपीएल का इंतजार खत्म हो जाएगा. हालांकि इंतजार ऋषभ पंत के लिए कितना लंबा होगा यह तो कहा नहीं जा सकता. लेकिन उनकी टीम के लिए इस बार की ट्रॉफी दूर नहीं दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि डेविड वॉर्नर दिल्ली को इस सीजन विजेता बनाकर ही छोड़ेंगे. आईपीएल 2023 के लिए वॉर्नर ने शानदार प्लानिंग बनाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हो गए और टीम में उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली का कप्तान बनाया है. दिल्ली का मैनेजमेंट वॉर्नर से यही उम्मीद कर रहा है कि जैसे साल 2016 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी वैसा ही कमाल वॉर्नर दिल्ली के लिए इस आईपीएल 2023 में करके दिखाएं. अगर प्लानिंग की बात करें तो उसको देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वार्नर भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश

रिपोर्ट्स हैं कि वॉर्नर ने टीम मीटिंग में सभी खिलाड़ियों से ये बोला है कि ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहें. ऑलराउंड का मतलब बैटिंग और बॉलिंग में नहीं बल्कि फील्डिंग में कोई भी कमी नहीं रखनी है. जैसा आप जानते कि टी20 फॉर्मेट में फील्डिंग सबसे बड़ा फैक्टर होता है. अगर 1 या 2 रन लीक हो जाते हैं तो वह बाद में जाकर भारी पड़ते हैं. इसलिए डेविड वॉर्नर फील्डिंग में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

अब देखने वाली बात होती है कि वॉर्नर किस तरीके से टीम को आगे ले जाते हैं. हालांकि कप्तानी का अनुभव इस खिलाड़ी के पास भरपूर है जिसका फायदा वार्नर को आने वाले समय में मिल सकता है. अगर वार्नर टीम को जीत दिला देते हैं तो पंत के लिए कप्तानी में वापसी करना मुश्किल हो सकता है.

david-warner बेन स्टोक्स csk-vs-gt dc ipl-2023 Rishabh Pant
      
Advertisment