IPL 2025: सीएसके को अगर नहीं बनाना है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, तो राजस्थान को हर हाल में हराना होगा

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के तहत 20 मई को आमने-सामने होगी. सीएसके की टीम यह मैच हर कीमत पर जीतने की कोशिश करेगी.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के तहत 20 मई को आमने-सामने होगी. सीएसके की टीम यह मैच हर कीमत पर जीतने की कोशिश करेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
CSK will have to defeat Rajasthan at any cost to avoid registering this unwanted record

IPL 2025: सीएसके को अगर नहीं बनाना है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, तो राजस्थान को हर हाल में हराना होगा Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मैच नंबर-62 काफी रोचक होने वाला है. इस मैच में सीएसके की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ होगी. दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. दोनों टीमें प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में उनके बीच सम्मान बचाने की लड़ाई होगी. वहीं चेन्नई को अगर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचना है, तो उन्हें राजस्थान को हर हाल में हराना होगा. 

Advertisment

सम्मान बचाने की होगी लड़ाई

चेन्नई सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 बेहद शर्मनाक गुजरा. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. अंक तालिका पर नजर डालें तो CSK आखिरी पायदान पर मौजूद है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के 12 मैचों में तीन जीत व 9 हार समेत कुल 6 अंक है.

दूसरी ओर राजस्थान की बात करें तो यह टीम 13 मैचों में 3 जीत व 10 हार समेत छह अंकों के साथ चेन्नई से एक स्थान ऊपर नौवें नंबर पर है. मंगलवार को जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से टकराएंगी, तो दोनों की कोशिश जीत के साथ सम्मान बचाने की होगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स का मास्टरस्ट्रोक, इस घातक तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल

CSK को हर हाल में चाहिए जीत

सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है. इस टीम ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है. साथ ही यह चैंपियन टीम 10 दफा फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही है.

हालांकि इस सीजन उन्होंने अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. यही वजह है कि CSK अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. पांच बार की चैंपियन टीम ने एक भी बार प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर समाप्त नहीं किया है. ऐसे में वह आईपीएल 2025 में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बचना चाहेगी. इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स को पराजित करना होगा.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इन दो नामों के बीच फंसी है बीसीसीआई, जिनमें से एक इंग्लैंड सीरीज में बनेगा भारत का कप्तान

IPL 2025 ipl csk indian premier league CSK vs RR इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment