CSK vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

CSK vs RR: आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK vs RR Live

CSK vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी (Image Source- Social Media )

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 62वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कई बदलाव हुए हैं.

Advertisment

IPL 2025 Playoffs से बाहर हो चुकी हैं दोनों टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से चेन्नई और राजस्थान की टीम बाहर हो गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का ये आखिरी मैच है. ऐसे में राजस्थान की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में सफर का खत्म करना चाहेगी. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम भी इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान से एक स्थान ऊपर आना चाहेगी.

चेन्नई और राजस्थान की प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11:  यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.

आईपीएल 2025 में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने

IPL 2025 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी थी. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था.

CSK vs RR Head to Head

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं, तो वहीं 16 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, पिछली बार इस सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब राजस्थान ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस मैदान पर खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल मैच, BCCI ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अचानक क्यों बदला RCB vs SRH मैच का वेन्यू, अब इस स्टेडियम में खेला जाएगा ये मुकाबला

CSK vs RR आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl-news-in-hindi
      
Advertisment