IPL 2025: अचानक क्यों बदला RCB vs SRH मैच का वेन्यू, अब इस स्टेडियम में खेला जाएगा ये मुकाबला

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच का वेन्यू अचानक बदल दिया गया है. अब ये मैच चिन्नास्वामी में नहीं खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
why rcb vs srh match moved from bengaluru to lucknow in ipl 2025 reason here

why rcb vs srh match moved from bengaluru to lucknow in ipl 2025 reason here Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव में है. 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और जल्द ही चौथी टीम भी क्वालीफाई कर लेगी. इस बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का वेन्यू चेंज कर दिया है. RCB vs SRH के बीच खेला जाने वाला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं बल्कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अचानक ये फैसला क्यों लिया गया है. तो आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसके चलते इस मैच के वेन्यू को चेंज करना पड़ा.

Advertisment

क्यों बदलना पड़ा RCB vs SRH मैच का वेन्यू?

IPL 2025 का 65वां मुकाबला 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला था. मगर, इन दिनों बेंगलुरु में हो रही मूसलाधार बारिश से शहरभर में हाहाकार मचा हुआ है.

 सोमवार को बेंगलुरु में काफी अधिक बारिश हुई, जिसके कारण 20 झीलें उफान पर हैं. 3 लोगों की मौत की खबर है, 500 से अधिक घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में सड़कें पानी से तर बतर हो गई हैं. अंडरपास और फ्लाईओवरों पर पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. संभव है कि शहर में हो मूसलाधार बारिश और रही की इस हालत के ही कारण बोर्ड ने RCB vs SRH मैच के वेन्यू को बदलने का फैसला किया होगा.

एक मैच पहले ही हो चुका है वॉश आउट

बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था. उस मैच के वॉश आउट होने के कारण KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी.

RCB जीतकर टॉप पर चाहेगी पहुंचना

IPL 2025 में RCB ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है. फ्रेंचाइजी ने 12 मैचों में से 8 मैच जीते और 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में है. मगर, अब आरसीबी चाहेगी कि वह बचे हुए दोनों ही लीग मैचों में जीत दर्ज करे और टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज खत्म करे, ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिल सकें.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल VS ऋषभ पंत, किसके कप्तानी रिकॉर्ड हैं ज्यादा बेहतर?

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment