IND vs ENG: शुभमन गिल VS ऋषभ पंत, किसके कप्तानी रिकॉर्ड हैं ज्यादा बेहतर?

IND vs ENG: भारत के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं. तो आइए दोनों खिलाड़ियों के कप्तानी रिकॉर्ड्स पर गौर करते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill vs rishabh pant captaincy record before IND vs ENG

shubman gill vs rishabh pant captaincy record before IND vs ENG Photograph: (Social media)

IND vs ENG: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका आगाज 20 जून से होगा. इस दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई नए टेस्ट कप्तान की तलाश में भी है. खबरों की मानें, तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल में से किसी एक को ही कप्तान बनाया जाने वाला है. हालांकि, अभी तक बोर्ड इस मामले में अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच पाया है. तो आइए इस बीच हम आपको गिल और पंत की कप्तानी रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि किसकी कैप्टेंसी स्किल ज्यादा अच्छी है.

Advertisment

शुभमन गिल के कप्तानी रिकॉर्ड?

शुभमन गिल के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से भारत ने 4 मैच जीते थे और 1 मैच में हार का सामना किया था. इसके अलावा आईपीएल में गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. अब तक वह 24 मैचों में गुजरात की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 14 मैचों में GT ने जीत दर्ज की है और 10 मैचों में हार का सामना किया है.

ऋषभ पंत के कप्तानी रिकॉर्ड?

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है. तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया की कमान नहीं संभाली है. मगर, उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव है.

पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहते हुए 2021 से 2024 तक 43 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 23 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी और 19 मुकाबलों में हार का सामना किया था. 1 मैच टाई रहा. पंत ने अब तक 12 मैचों में LSG की कप्तानी की है, जिसमें 5 मैच जीते और 7 मैचों में हार का सामना किया है.

किसे कप्तानी रिकॉर्ड हैं बेहतर?

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आईपीएल कप्तानी के रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो पंत के पास अधिक अनुभव दिखता है. मगर, गौर करने वाली बात है कि IPL 2025 में गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने टेबल टॉपर रहते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की की, जबकि पंत की टीम टॉप-4 में जगह भी नहीं बना पाई. इतना ही नहीं, गिल के पास 5 टी-20 मैचों में ही सही, लेकिन इंटरनेशनल लेवल में कप्तानी करने का अनुभव तो है. कहीं ना कहीं गिल, कप्तानी की रेस में पंत से आगे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-5 टीमें, जानें किस नंबर पर है RCB

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs DC मुकाबला चढ़ सकता है बारिश की भेंट, ऐसा रहेगा मैच के दौरान मुंबई का मौसम

ऋषभ पंत शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड india-vs-england Shubman Gill Captaincy Records cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng
      
Advertisment