/newsnation/media/media_files/2025/03/27/wc6gtDjfxxlf8PRhLhnD.jpg)
CSK vs RCB Pitch Report: बल्लेबाज करेंगे कमाल या गेंदबाजों का होगा जलवा, ऐसी होगी चेन्नई की पिच का मिजाज (Social Media)
CSK vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेकॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. वहीं आरसीबी ने केकेआर को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था. अब CSK और RCB की टीम इस सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगी. चलिए जानते हैं कि चेपॉक की पिच रिपोर्ट कैसी है.
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स का दबदबा रहता है. यहां की पिच पर काफी उछाल होती है और धीरे-धीरे स्लो हो जाती है. इस पिच पर टीमें बहुत ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती हैं. ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम हो जाएगा. IPL 2025 में पहला मैच यहां चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. इस मैच में ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 155 रन ही बनाया था. जिसके बाद CSK ने 6 विकेट गंवाकर हासिल किया था.
सीएसके और आरसीबी का हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 21 मैचों को जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ 11 मैचों में ही आरसीबी को जीत मिली है. वहीं एक मैच रद्द रहा है. चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों की रिकॉर्ड की बात करें तो यहां 17 सालों से RCB की टीम CSK को मात नहीं दे पाई है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के मैदान पर अब तक 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है. जबकि एक मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की थी, ये मैच आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में खेला गया था.
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: बल्लेबाजों का दिखेगा जलवा या गेंदबाज करेंगे कमाल, ऐसी हो सकती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की