/newsnation/media/media_files/2025/03/23/zR5qm9TmHoQKeSMrYheu.jpg)
csk vs mi live score Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर CSK ने गेंदबाजी चुनी और मुंबई पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम 20 ओवर में 155/9 का स्कोर बनाया है.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बिखरी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बोर्ड पर लगाए. रोहित शर्मा बिना खाता खोले जीरो पर आउट हुए. वहीं, रियान रिकेल्टन 13, विल जैक्स 11, कप्तान सूर्यकुमार यादव 29, तिलक वर्मा 31, रॉबिन मिंज 3, नमन धिर 17, मिचेल सैंटनर 11, ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं, दीपक चाहर ने आखिर में 15 गेंदों पर 28 रन की एक छोटी मगर अहम पारी खेली, जिसने मुंबई को 155 तक के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. मुंबई ने टीम एफर्ट की बदौलत CSK के सामने 156 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A 🔝 bowling and fielding performance helps #CSK restrict #MI to 1️⃣5️⃣5️⃣ / 9️⃣
2️⃣ points loading for? ⏳🤔
Updates ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL | @mipaltanpic.twitter.com/uUprYxu2gM
CSK के बॉलर्स का कमाल
मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी कमाल की रही. किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा रन लीक नहीं होने दिए, जिसका नतीजा रहा कि मुंबई इंडियंस जैसी विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी टीम 155 रन ही बना पाई. मुंबई के खिलाफ नूर अहमद ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 विकेट निकाले. नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'हम भूल जाते हैं', SRH से हारने के बाद रियान पराग ने दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: Ishan Kishan ने 45 गेंदों पर RR के खिलाफ लगाया अपना पहला आईपीएल शतक, फिर जमकर किया सेलिब्रेट