CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 25वां मैच 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से एमएस धोनी (MS Dhoni) एक फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से IPL 2025 से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद धोनी को फिर से CSK की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चलिए जानते हैं कि CSK vs RR के मैच में चेपॉक की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका जलाव देखने को मिल सकती है.
IPL 2025 में CSK और KKR का प्रदर्शन
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं KKR ने भी 5 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की, जबकि 3 में हार का सामना किया है. अब दोनों टीमें फिर से जीत के पटरी पर वापसी करना चाहेंगे.
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच लाल मिट्टी की है. जिसकी वजह से यहां पर स्पिनरों का काफी मदद मिलती है. हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां की विकेट और खराब होती जाती है. ऐसे में इस मैदान पर बहुत की कम बार बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. IPL 2025 में यहां 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान एक भी बार 200 रन नहीं बना है.
IPL 2025 के लिए CSK का स्क्वाड:
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.
IPL 2025 के लिए KKR का स्क्वाड:
रिकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
यह भी पढ़ें: बेइज्जती का एक भी मौका नहीं छोड़ते मोहम्मद रिजवान, इस बार क्रिकेट नहीं इस वजह से उड़ रहा मजाक
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: 'वो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं', केएल ने विराट की तारीफों के बांधे पुल, दिग्गज को लेकर दिया ये बयान