/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/05/25csk-fleming-55.jpg)
csk is lucky team in ipl history dhoni ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं. सभी टीमों ने अपनी रिलीज किए हुए प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. वहीं दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन होता हुआ नजर आएगा. आईपीएल की जब भी बात आती है तो दो टीमों का जिक्र हमेशा से होता है, एक मुंबई इंडियसं के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल हैं. सीएसके की बात जब भी होती है तो इस बात का भी जिक्र भी होता है कि धोनी के बाद टीम का कप्तान कौन बनेगा. कौन धोनी की सफलता को आगे लेकर जाएगा.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : हार्दिक की नजर दूसरी IPL टॉफी पर, मुंबई-चेन्नई को दे पाएंगे मात!
पिछले साल जडेजा हुए थे फ्लाॉप
जैसा आप जानते हैं कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में जडेजा को कप्तानी सौपी दी थी, लेकिन सफलता हासिल ना होने के बाद धोनी को वापस कप्तानी दे दी गई थी. ऐसे में ये तो साफ है कि जडेजा को फिर से कप्तानी नहीं दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो गायकवाड़ के नाम पर चर्चा चल रही है. सीएसके की टीम चाहती है कि किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए जो कम से कम 3 से 4 साल टीम को संभाल कर चले.
धोनी जैसा मिलना है मुश्किल
अब ये देखने वाली बात होती है कि क्या टीम का ये फैसला सीएसके के हित में जाएगा या फिर नहीं. लेकिन इतना तो साफ हो कि धोनी जैसा कप्तान टीम को मिलना मुश्किल है. अगर मिल भी जाए तो उसके लिए समय लग सकता है. धोनी ने साल 2008 से ही टीम को टॉप पर रखा है. उम्मींद करते हैं इस साल एक बार फिर से वो टीम को बादशाह बना कर अलविदा कहें.