Advertisment

IPL 2023 : CSK करेगी ऑक्शन में इन प्लेयर्स को टारगेट, Dhoni मचाएंगे धूम!

CSK Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk dhoni target players in ipl 2023 mini auction

csk dhoni target players in ipl 2023 mini auction( Photo Credit : Twitter)

CSK Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. पिछले साल सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. और सभी टीमें चाहेंगी कि इस ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में अपनी टीम को मजबूत किया जाए. सभी टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. आज हम आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों को इस ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में टारगेट कर सकती है, जिससे उसकी मजबूती और ज्यादा बढ़ जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!

केन विलियमसन

मीडिया रिपोर्ट हैं कि केन विलियमसन के लिए महेंद्र सिंह धोनी अपना मन बना चुके हैं. और आने वाले ऑक्शन में चेन्नई की टीम की इनकी पीछे जरूर भागेगी. अगर चेन्नई की टीम सफल हो जाती है तो यह उनके लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि केन जहां एक कप्तान का विकल्प चेन्नई को देंगे. वहीं दूसरी तरफ नंबर 3 और नंबर 4 के लिए जबरदस्त बल्लेबाज का विकल्प मिल जाएगा. हालांकि केन के लिए दूसरी टीमें भी अपनी पूरी कोशिश करेंगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...

मयंक अग्रवाल

वहीं दूसरे प्लेयर की बात करें तो वह है मयंक अग्रवाल. चेन्नई की टीम मयंक के लिए भी जाना चाहिए. पंजाब ने इस बार मयंक को अपने साथ नहीं जोड़ा. क्योंकि आईपीएल का पिछला सीजन मयंक लिए इतना ज्यादा खास नहीं रहा. लेकिन जिस सीजन इनका बल्ला चलता है तब कोई भी बड़ा गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाता. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच की बात करें तो मयंक इस पर धूम मचा सकते हैं. ऐसे में इन 2 प्लेयर्स पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजर जरूर होगी. अब देखने वाली बात होती है कि आने वाले मिनी ऑक्शन में क्या चेन्नई की टीम सफल हो पाती है या फिर नहीं.

indian premier league new update indian premier indian premier league mini auction kochi Indian premier league all records indian premier league 2023 Indian Premier League 2023 Auction News indian premier league schedule indian premier league 2023 auction
Advertisment
Advertisment