IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है. चेन्नई अब कहीं न कहीं इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को छोड़ चुकी है. इसलिए अभी से ही ऐसी टीम बनाने पर जोर दे रही है जो अगले सीजन में दमदार प्रदर्शन करे. इसके लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. सीएसके के एक युवा खिलाड़ी और भविष्य के स्टार माने जा रहे खिलाड़ी ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ बर्थ डे मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवा स्टार ने मनाया बर्थ डे
सीएसके के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस 22 साल के हो गए हैं. 29 अप्रैल को उन्होंने अपना 22वां जन्मदिन सीएसके कैंप में मनाया. ब्रेविस ने अपना बर्थ डे केक काटा. इस अवसर पर टीम के अन्य खिलाड़ी और मैनेजमेंट के सदस्य मौजूद थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिवम दुबे को भी देखा जा सकता है.
डेब्यू मैच में खेली थी विस्फोटक पारी
डेवाल्ड ब्रेविस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन गुरजपन सिंह की इंजरी के बाद सीएसके ने ब्रविस को शामिल किया था. ब्रेविस ने सीएसके के लिए डेब्यू करते हुए 42 रन की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें 4 छक्के लगाए थे. सीएसके इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में 22 साल के ब्रेविस को टीम का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा है.
IPL करियर
डेवाल्ड ब्रेविस पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उन्हें ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन नहीं किया था. 2022 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक आईपीएल में 11 मैचों में 272 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बच्चे शतक लगा रहे, तुम्हारा खून कब खौलेगा', लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुआ बल्लेबाज, DC vs KKR मैच में बनाए 7 रन
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: 'पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे', पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें