/newsnation/media/media_files/2025/04/29/lrcdk6kRmQgdETgjWuov.jpg)
Photograph: (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को निराश किया है. ऐसे खिलाड़ियों में ऋषभ पंत का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है जिनके लिए ये सीजन अबतक बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने एलएसजी को निराश किया है. वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. बता दें कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और एलएसजी ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था. पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो महंगे भी हैं और फ्लॉप साबित हो रहे हैं. केकेआर में भी ऐसा खिलाड़ी मौजूद है.
ये खिलाड़ी भी रहा है सुपर फ्लॉप
ऋषभ पंत के अलावा सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर के लिए भी ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. वेंकटेश पर केकेआर ने ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन हर पारी में निराश कर रहे हैं. सीजन में वे सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं. उनकी असफलता ने सीजन में केकेआर के लिए परिणाम को प्रभावित किया है और टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल कर दी है.
अब तक बना सके हैं सिर्फ इतने रन
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 में 10 मैचों में 7 पारी में बैटिंग करने का मौका मिला है. इन 7 पारियों में वे सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. उनका अर्धशतक 60 है. 7 पारियों में 4 बार वेंकटेश 2 अंकों में भी नहीं पहुंच सके हैं. वेंकटेश टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और अहम बल्लेबाज हैं. उनकी असफलता ने टीम को निराश किया है. सोशल मीडिय पर यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि अब तो बच्चे भी शतक लगा रहे हैं. आप कब लगाएंगे. बता दें कि केकेआर और डीसी (DC vs KKR) के बीच हुए मैच में उन्होंने 7 रन बनाए.
Shame on KKR fans still defending the fraud Venkatesh Iyer!
— StarcyKKR (@StarcKKR) April 29, 2025
- Every batter who got out today played with intent and a high strike rate
- Venky crawled to a clueless 7(15)
- Did nothing but pile on pressure
Enough with the "batting position" excuse. He simply can't bat. pic.twitter.com/7rco6lV78F
ऐसा है आईपीएल करियर
वेंकटेश अय्यर को कभी हार्दिक पांड्या का प्रतिद्वंदी माना जाता था लेकिन वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. बात उनके आईपीएल करियर की करें तो 61 मैचों में 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1468 रन बनाए हैं और 3 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: 'पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे', पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us