/newsnation/media/media_files/2025/04/29/wPbr9BrLFrTsbvr2q1uz.jpg)
Vaibhav Suryavanshi (Social Media)
Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. ये मैच ऐतिहासिक था और इस इतिहास को रचने वाले थे 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. वैभव ने महज 35 गेंद पर शतक लगाया. आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय का ये सबसे तेज शतक था.
वैभव ने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 37 गेंद में शतक बनाने का रिकॉर्ड था. वैभव ने अपनी इस शतकीय पारी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना लिया. फैंस ये विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि 14 साल का बच्चा दुनिया के बड़े गेंदबाजों के सामने कैसे ऐसे बेखौफ बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन जब वैभव ने पहली बार अपने पापा से बात की तो ऐसा लगा कि हां वे बच्चे ही हैं.
पापा से बात करते ही हुए इमोशनल
शतक लगाने के बाद वैभव ने कई इंटरव्यू दिए लेकिन उनसे पूछा गया कि वे पहला फोन किसे लगाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि पापा को. वैभव ने अपने पिता को फोन लगाया. पहला शब्द था पापा प्रणाम. इसके बाद वे कुछ बोल नहीं पाए और फोन पास में खड़े कोच को दे दिया. इसके बाद फोन रखने के समय भी उन्होंने कहा कि पापा प्रणाम रुम पर पहुंच कर बात करेंगे. इस दौरान वैभव के चेहरे पर खुशियों की भावनाएं उमड़ रही थी जिसे वे अपनी बाल बुद्धि की वजह से व्यक्त नहीं कर पा रहे थे. ये वीडियो वायरल हो रही है.
Vaibhav Suryavanshi calling his father after creating History in IPL. 🥹♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 29, 2025
- An Emotion moment...!!!! pic.twitter.com/OY4lvQubpw
वैभव की रिकॉर्ड पारी
वैभव सूर्यवंशी ने महज 17 गेंद में शतक लगाया और 35 गेंद में 11 छक्के और 7 चौके लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. राशिद खान पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. 38 गेंद में वैभव ने 101 रन की पारी खेली.
बनाए इतने रिकॉर्ड
- टी 20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
- भारत की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज और ओवर ऑल लीग में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने.
- किसी भारतीय द्वारा आईपीएल की एक पारी सर्वाधिक छक्के (11 छक्के) लगाने के मामले में मुरली विजय के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज
ये भी पढ़ें-IPL 2025: राजस्थान का प्लेऑफ में जाना अभी भी संभव, केवल ये समीकरण अंतिम-4 में ले जाएगा