Advertisment

'हम अपने खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते'

पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत कर फॉर्म में लौटने का बड़ा संकेत दिया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chennai Super Kings

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने पिछले मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ बड़ी जीत कर फॉर्म में लौटने का बड़ा संकेत दिया है. चेन्नई ने सिर्फ 19 सितंबर को खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से लगातार तीन मैच में उन्हें हार का सामान करना पड़ा था. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज बल्लेबाज फॉर्म में लौटे और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ किया है कि वो खराब फॉर्म के कारण खिलाड़ियों पर दबाब नहीं बनाते बल्कि कमियों को दूर करने में उन्हें ज्यादा भरोसा है.

ये भी पढ़ें: CSK की जीत से पहले कैसे लगाया धोनी ने 'शतक', पढ़िए पूरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन का फार्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था. सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाये जिसकी मदद से चेन्नई ने हार की हैट्रिक के बाद रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराया. फ्लेमिंग ने मैच के बाद आनलाइन प्रतिक्रिया में कहा इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे. हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं. आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं.

ये भी पढ़ें: CSKvsKXIP : KXIP क्‍यों हारी मैच और CSK ने कैसे जीत लिया, जानिए 5 बड़े कारण

फ्लेगिंग ने कहा कि हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं. यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फार्म से उबरने के लिये क्या किया फ्लेमिंग ने कहा कुछ नहीं. उन्होंने कहा अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है. अगर वह नेट्स पर खराब फार्म में होता तो समस्या थी लेकिन वह अच्छा खेल रहा था. यह समय की बात होती है. उसका फार्म हमारे लिये बहुत अहम है. दस विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है. फ्लेमिंग ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है. फैफ अच्छा खेल रहा था और अब वॉटसन भी फार्म में लौटा है.

ये भी पढ़ें: उम्मीद है... आने वाले मैचों में ऐसा प्रदर्शन जारी रख सकेंगे : धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक आईपीएल में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली है और तीन में हार. चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच सात अक्बूटर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबु धाबी में होने वाला है जहां चेन्नई ने इस लीग का पहला मैच जीता था.

(भाषा के साथ)

Source : Sports Desk

ipl-2020 chennai-super-kings.
Advertisment
Advertisment
Advertisment