Earthquake Today: इस देश में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई तीव्रता
जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए ट्रंप का जताया आभार
बालासोर यौन उत्पीड़न मामला: पीड़ित छात्रा की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख
WI vs AUS: वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट में सिर्फ 27 रन पर हो गई ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम की सीरीज
मंगलवार के दिन करें ये काम, बजरंगबली होंगे प्रसन्न, दूर होंगे सारे कष्ट
ऑफिस वालों के लिए वरदान है 'सेतुबंधासन', कमर और रीढ़ दर्द से मिलती है राहत
मधुश्रावणी: पति की लंबी उम्र के लिए मिथिलांचल की नवविवाहिता करती हैं महादेव का पूजन, महिला पुरोहित करवाती हैं पूजा
Punjab News: एक्शन में भगवंत मान, बेअदबी के खिलाफ बनेगा सख्त कानून
ओडिशा आत्मदाह मामला : एम्स भुवनेश्वर में छात्रा ने तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

क्या क्रिस लिन को मिलेगी मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में जगह?

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chris Lynn

क्रिस लिन( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. पहले मैच में शनिवार को ही मौजूदा विजेता मुंबई इंडयिंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2020: तो इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे रोहित और धोनी!

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है पिछले साल अबु धाबी में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं. टीम के कोच महेला जयवर्धेन ने कहा है कि वह सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में लिन का अंतिम-11 में खेलना मुश्किल सा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: चेन्नई की स्पिन शानदार...तो मुंबई की टीम धमाकेदार

लिन ने कहा रोहित विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर रन बनाते हैं. मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुंबई के लिए जो योगदान दिया है वो काफी विशेष है. और डी कॉक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार रहे हैं. लिन ने कहा कि इसलिए, अगर मैं अपनी जगह बना सका और अपना काम कर सका तो यह मेरे लिए अच्छी बात होगी. अंत में टॉप ऑर्डर, मध्य क्रम या कहीं भी, जहां महेला चाहें, बल्लेबाजी कर खुश होऊंगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा लेकिन पहले यह टीम के साथ घुलने-मिलने, ट्रेनिंग करने, अबु धाबी की गर्मी में पसीना बहाने की बात है और इसके बाद वहां जाकर रन करने की बात है.

Source : IANS

ipl-2020 IPL 2020 Final
      
Advertisment