logo-image

IPL 2020 में क्रिस गेल लगाएंगे 22 छक्‍के और उसके बाद बन जाएगा ये अद्भुत रिकार्ड

क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल के सबसे ज्यादा छक्‍के हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने ये सभी अवार्ड जीते हैं. खास बात ये है कि गेल ने चार में से तीन खिताब तो लगातार जीते हैं.

Updated on: 10 Sep 2020, 01:23 PM

New Delhi:

IPL Most Sixes : इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन लंबे इंतजार के बाद आखिर अब फिर से शुरू होने वाला है. आईपीएल के 13वें सीजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस साल का आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. क्रिकेट जगत में Universal Boss के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल के सबसे ज्यादा छक्‍के हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने ये सभी अवार्ड जीते हैं. खास बात ये है कि गेल ने चार में से तीन खिताब तो लगातार जीते हैं. उन्होंने पहला अवॉर्ड 2011 में जीता था, उस साल उन्होंने 12 मैचों में 44 छक्के लगाए थे. साल 2012 में खेले गए अगले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 59 छक्के जड़े थे. आईपीएल इतिहास के एक सीजन में गेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 59 छक्के नहीं लगाए हैं. फिर अगली साल 2013 में खेले गए आईपीएल सीजन में गेल ने 16 मैचों में 51 छक्के जड़े और आखिर में उन्होंने ये अवॉर्ड साल 2015 में जीता था. आईपीएल के 8वें सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 38 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : शेन वाटसन ने बताया क्‍यों CSK है जीत की दावेदार

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की T20 लीग में अपनी खास जगह रखने वाले क्रिस गेल आईपीएल के दौरान क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाए हैं. इस तरह से उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए केवल 22 छक्कों की जरूरत है. क्रिस गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह मौकों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाए हैं. टी20 में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकार्ड भी क्रिस गेल के नाम पर है. क्रिस गेल अब तक 1026 चौके लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Anthem Song, आएंगे हम वापस, Copy किया रे..... !!!!!

क्रिस गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेले थे, लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया था. उन्होंने 2011 में 44 छक्के, 2012 में 59 छक्‍के, 2013 में 51 छक्‍के और 2015 में 38 छक्‍के लगाए थे, तब से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेल रहे थे. वह आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन भी मनाएंगे.
वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे जो आईपीएल का रिकार्ड है. टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था. आईपीएल में क्रिस गेल के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (212) और महेंद्र सिंह धोनी (209) शामिल हैं. ओवरऑल सूची में भी क्रिस गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (672) का नंबर आता है लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं. यही नहीं टी20 में सर्वाधिक रन (13,296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन आफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वारियर्स) का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : चार्टर्ड प्‍लेन से UAE आएंगे आस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ी, एक करोड़ का खर्च!

आईपीएल के दौरान वह एक ऐसा रिकार्ड भी बना सकते हैं जिसके करीब वह कभी फटकना भी नहीं चाहेंगे. यह रिकार्ड है टी20 में सर्वाधिक बार खाता नहीं खोल पाने यानी शून्य पर आउट होने का. क्रिस गेल टी20 में अब तक 27 बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के उमर अकमल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (28) हैं. दिलचस्प बात यह है कि टी20 में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारियां (145) खेलने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है. यह रिकार्ड उन्होंने 10 फरवरी 2012 से पांच फरवरी 2016 के बीच बनाया था.

https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2020-shane-watson-reveals-why-csk-is-a-winning-contender-157540.html