IPL 2025: RCB के फैन हैं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री, ये खिलाड़ी है उनका फेवरेट

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री इन दिनों भारत में हैं. वे अपनी फेवरेट आईपीएल टीम आरसीबी का फाइनल मैच देखने के लिए आए थे. इस दौरान, उन्होंने अपने फेवरेट प्लेयर का भी नाम बताया है.

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री इन दिनों भारत में हैं. वे अपनी फेवरेट आईपीएल टीम आरसीबी का फाइनल मैच देखने के लिए आए थे. इस दौरान, उन्होंने अपने फेवरेट प्लेयर का भी नाम बताया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
British Ex PM Rishi Sunak Fan of Virat Kohli and RCB

Rishi Sunak

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में हैं. सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आईपीएल- 2025 का फाइनल मैच देखने के लिए भारत आए थे. सुनक ने अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स का फाइनल मैच भी देखा था. सुनक आरसीबी के बड़े वाले फैन हैं. 

Advertisment

भारत दौरे के दौरान, वे एक इंटरव्यू में शामिल हुए. इस दौरान, उन्होंने आईपीएल की अपनी फेवरेट टीम और अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में बात की. बता दें, ऋषि सुनक रजत पाटीदार वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैन हैं. 17 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. देश भर के अन्य फैंस की तरह सुनक भी जीत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने इंटरव्यू में क्या-क्या बताया आइये जानते हैं… 

RCB से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली लंदन जाने वाले थे इसलिए RCB ने जल्दी में कराया जश्न का आयोजन? जाने सोशल मीडिया दावों का सच

ऋषि सुनक के फेवरेट प्लेयर कौन?

आरसीबी में सुनक का फेवरेट प्लेयर कौन है. इस सवाल पर सुनक ने कहा कि मेरा फेवरेट प्लेयर विराट कोहली है. खास बात है कि उनके पास विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाला बल्ला भी है. ये बल्ला उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भेंट किया था, वे जब ब्रिटेन के प्रधानमंंत्री थे. 

RCB से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  RCB Victory: इन दो धुरंधरों ने कर दी थी आरसीबी की जीत की भविष्यवाणी, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कही थी ये बात

2009 में बेंगलुरु में रचाई थी शादी

मेरी शादी बेंगलुरू के एक परिवार में हुई है. शादी में मेरे सास-ससुर ने मुझे आरसीबी की जर्सी दी थी. काफी समय पहले हमने साथ में आरसीबी के मैचेस भी देखे थे. हमने टीम के लिए चीयर्स भी किया था. बता दें, 2009 में सुनक की शादी हुई थीं. उनकी दो बेटियां भी हैं. उनका नाम कृष्णा और अनुष्का है. 

RCB से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  RCB Victory: आरसीबी नहीं जीतती ट्रॉफी, तो अपनी वाइफ को तलाक दे देता ये शख्स, खुलेआम किया था ऐलान

RCB से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की जीत पर विजय माल्या ने किया पोस्ट, बीच में कूद गई SBI, क्या चल रहा है ये रायता?

Rishi Sunak rcb Virat Kohli indian premie league IPL 2025 ipl
Advertisment