IPL 2025: RCB की जीत पर विजय माल्या ने किया पोस्ट, बीच में कूद गई SBI, क्या चल रहा है ये रायता?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसबीआई ने पूर्व आरएसबी मानद और बिजनेसमैन विजय माल्या से ये बात कही है. इस पोस्ट को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसबीआई ने पूर्व आरएसबी मानद और बिजनेसमैन विजय माल्या से ये बात कही है. इस पोस्ट को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vijay mallya sbi post rcb

वायरल पोस्ट Photograph: (X)

बेंगलुरु ने मंगलवार रात जोरदार आतिशबाज़ी और जश्न के साथ इतिहास रचते हुए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी का स्वागत किया. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया.

Advertisment

माल्या ने क्या लिखा? 

विराट कोहली समेत पूरी टीम जहां मैदान पर जीत का जश्न मना रही थी, वहीं टीम के पूर्व ऑनर और फरार कारोबारी विजय माल्या ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बधाई संदेश शेयर किया. उन्होंने लिखा, "RCB आखिरकार 18 साल बाद IPL चैंपियन बनी. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन. संतुलित टीम, बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ. बधाई हो! ई साला कप नामदे."

माल्य के पोस्ट पर यूजर्स ने क्या कहा? 

हालांकि, माल्या का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गया. कई यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब माल्या को भी बेंगलुरु आकर SBI (भारतीय स्टेट बैंक) का सपना पूरा करना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा, "सर, इसी खुशी में कल सुबह कृपया कीर्ति नगर वाली SBI ब्रांच में 5 मिनट के लिए जरूर आइए".  वहीं एक अन्य यूज़र ने मजाक में कहा, "अब तो जीत की राशि में से कुछ पैसा SBI को लौटा दीजिए.

क्या फेक है रिप्लाई? 

इस बीच एक वायरल पोस्ट ने और ज्यादा सुर्खियां बटोरी, जिसमें दावा किया गया कि SBI ने माल्या को जवाब देते हुए लिखा,"सर, इंडिया आइए। साथ में सेलिब्रेट करेंगे." यह कथित जवाब बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया, लेकिन बाद में कई यूज़र्स और AI टूल्स ने यह स्पष्ट किया कि यह जवाब फर्जी था और SBI की आधिकारिक शैली से मेल नहीं खाता.

माल्या पर गंभीर आरोप

गौरतलब है कि विजय माल्या पर SBI के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन डिफॉल्ट का आरोप है, जो उनकी अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ा है.

RCB की जीत पर अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए माल्या ने एक और पोस्ट में लिखा, "जब मैंने RCB की स्थापना की थी, तो मेरा सपना था कि यह ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा विराट कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह अविश्वसनीय है कि उन्होंने 18 वर्षों तक टीम के साथ बने रहकर आज इस सपने को पूरा किया."

ये भी पढ़ें- Preity Zinta ने दिखाई थी असली ‘सुपर एक्ट्रेस’ वाली हिम्मत, जानकर भी नहीं होगा यकीन

IPL 2025 rcb vijay mallya Vijay Mallya Bank Fraud Vijay Mallya Extradition Vijay Mallya Case
      
Advertisment