Brad Hogg Reaction Mayank yadav Injury: इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी शामिल किया गया है. इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. उनका कहना है की भारतीय खिलाड़ियों को जब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते हैं, तो उनका दिमाग खराब हो जाता है.
IPL कॉन्ट्रैक्ट पाकर हो जाते हैं संतुष्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है की भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल वाली फिटनेस से आगे ही नहीं बढ़ना चाहते. उन्होंने तेज गेंदबाज मयंक यादव का उदाहरण दिया है.
ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मयंक यादव को केवल स्पीड के कारण पहचान मिली है. उनके जैसे कुछ अन्य गेंदबाज भी हैं, जो निरंतर 145-150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मेरा मानना है कि भारत से युवा तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं, कभी-कभी उनका सोचना सही होता है कि केवल तेज रफ्तार से गेंदबाजी करें. वो सोचते हैं कि, 'मुझे IPL कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है तो मैं संतुष्ट हो जाउंगा.'
IPL कॉन्ट्रैक्ट ही है सब कुछ
ब्रैड हॉग यही नहीं रुके उन्होंने आईपीएल को लेकर और भी बहुत कुछ कहा. उनका मानना है की भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद किसी भी और चीज पर ध्यान नहीं देते.
हॉग ने कहा, 'जैसे ही उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, बाकी सब उनके लिए बकवास बन जाता है. वो नहीं सीखते कि लंबे फॉर्मेट में कैसे खेला जाता है. उन्हें सहनशीलता और धैर्य के साथ खेलने का बिल्कुल आइडिया नहीं है. उन्हें इस काम के लिए तैयार ही नहीं किया गया है.'
मयंक अग्रवाल के आंकड़े
भारतीय क्रिकेटर मयंक यादव ने अब तक भारत के लिए 3 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.75 के औसत से 4 विकेट चटकाए. वहीं, अगर आप उनके आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट हासिल किए हैं. बता दें, मयंक ने IPL 2024 में डेब्यू किया था, लेकिन वह अनफिट हो गए और फिर आगे के मैच नहीं खेल पाए.
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad को इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, कारण है बिलकुल वाजिब
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई लेटेस्ट अपडेट तोड़ देगी भारतीय फैंस का दिल