IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में उतरते ही भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वो कारनामा कर दिया है, जिसे कोई भारतीय नहीं कर सका है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bhuvneshwar Kumar

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दिया. राजस्थान के दिए 174 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 15 गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. वहीं इस मैच में उतरते ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वो कारनामा कर दिया जो इससे पहले कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं कर सका था. 

Advertisment

पहले भारतीय गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार

RCB vs RR के लिए मैच में उतरते ही भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल भुवनेश्वर कुमार ने 300 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भुवनेश्वर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक 291 मैच अब तक खेल चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 300 टी20 क्रिकेट में 316 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान भुवी ने 5 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. टी20 क्रिकेट में भुवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 5 विकेट लेना है.

IPL 2025 में अब तक भुवी का प्रदर्शन

IPL 2025 में भुवनेश्वर कुमार RCB के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं. भुवी ने इस सीजन अब तक 24.83 की औसत से 6 विकेट लिए हैं, लेकिन देखा जाए तो भुवी का इकॉनमी रेट काफी शानदार है. उन्होंने सिर्फ 7.84 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 के बचे बाकी मैचों में वो RCB के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़ें:  Yusuf Pathan: इरफान पठान के बाद मुश्किल में पड़े यूसुफ पठान, आखिर ये तस्वीर पोस्टर करना क्यों पड़ गया भारी?

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मैं कप्तान हूं, मुझसे पूछो', इधर अभिषेक-हेड PBKS के गेंदबाजों की कर रहे थे पिटाई, उधर अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Royals: जोस बटलर के जाने के बाद राजस्थान को इन 2 बल्लेबाजों से थी उम्मीद, IPL 2025 में लगातार कर रहे निराश

ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 rcb-vs-rr bhuvneshwar kumar IPL 2025
      
Advertisment