logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट से रन बनाए ये टॉप-5 खिलाड़ी, जानें क्या है धोनी का नंबर

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए राशिद खान ने IPL 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया.

Updated on: 04 Jun 2023, 07:39 PM

नई दिल्ली:

Best Strike Rate in IPL 2023 :  आईपीएल 2023 की समाप्ति हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. हर साल की तरह यह साल भी काफी रोमांचक रहा. युवा हो या फिर सीनियर सभी खिलाड़ी ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपना जलवा बिखेरा. इस सीजन बल्लेबाजों के बल्ले से खुब रन निकले. वहीं छक्के चौकों की बारिश भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2023 में बेस्ट स्ट्राइक रेट से कौन से टॉप-5 खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं. 

राशिद खान (Rashid Khan)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए राशिद खान ने IPL 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया. बता दें कि IPL 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में राशिद खान टॉप पर रहे. राशिद ने आईपीएल के 16वें सीजन में 216 रनों की स्ट्राइक रेट से रन बनाया. उन्होंने 17 मैचों की 9 पारियों में 216 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन 183 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया. मैक्सवेल ने 14 मैचों में 183 की स्ट्राइक रेट और 33.33 की औसत से 400 रन बनाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी

एमएस धोनी (MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में तीसरे नंबर पर रहें. उन्होंने इस सीजन 182.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया. धोनी ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों की 12 पारियों में 26.00 की औसत और 182.45 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. हालांकि इस सीजन धोनी ने बहुत कम गेंदों का सामना किया है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने इस सीजन 181.13 की स्ट्राइक रेट से 16 मैचों की 14 पारियों में 605 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC 2021-23 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, एक नाम सुन चौंक जाएंगे

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)

आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के ग्लेन फिलिप्स पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में 177.27 की स्ट्राइक रेट से 5 मैचों में 39 रन बनाए हैं.